देश में आज भी कोरोना (Coronavirus) के मामले 40 हजार से कम आए हैं. पिछले 24 घंटे में 41,383 नए कोरोना केस सामने आए और 507 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,09,394 है. वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो संख्या 3,04,29,339 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 97.35% है. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे 2.12% बनी हुई है. उधर, डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे 2.41 प्रतिशत पर बनी हुई है. वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक 41.78 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं.
यूपी में बुधवार को कोरोना से 2 की मौत, 55 नए मरीज मिले
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, वहीं प्रदेश में कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आए हैं. बुधवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक- राज्य में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22,739 हो गई है जबकि 55 नये मरीज मिलने के बाद राज्य के अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,08,005 हो गया है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में इस समय 1,036 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं दिल्ली में बुधवार को सामने आए थे 62 नए केस
दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामले कुछ दिनों से 100 से नीचे बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 25,039 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 566 हो गई है. होम आइसोलेशन में 171 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 10वें दिन 0.04 फीसदी हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी 0.09 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार छठे दिन 98.21 फीसदी है. 62 नए केस सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,35,671 हो गया है. पिछले 24घंटे में 61 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक कुल 14,10,066 हुए हैं. 24 घंटे में हुए 65,811 टेस्ट हुए, अब तक कुल 2,29,84,943 (RT-PCR टेस्ट 42,187 एंटीजन 23,624) हो चुके हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 403 है.कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं