विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड को बुलडोजर से हटा रही दिल्ली पुलिस, आम जनता को मिलेगी राहत 

दिल्ली पुलिस जो पक्के बैरिकेड लगाए गए थे, उन्हें बुलडोजर से हटा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह दिल्ली जाने वाली 1 रोड को खोला जाएगा.

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड को बुलडोजर से हटा रही दिल्ली पुलिस, आम जनता को मिलेगी राहत 
गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड हटा रही दिल्ली पुलिस.
नई दिल्ली:

किसान आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर लगाये गये बैरिकेड को अब खोला जा रहा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा बंद 1 रोड खोला जा रहा है. दिल्ली पुलिस जो पक्के बैरिकेड लगाए गए थे, उन्हें बुलडोजर से हटा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह दिल्ली जाने वाली 1 रोड को खोला जाएगा. अभी फिलहाल बैरिकेड लगा रखे हैं, जबकि पत्थर वाले बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. 

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले कई महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान महांपचायतों का भी आयोजन किया जा रहा है. किसानों ने पंजाब और हरियाणा में अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com