विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

दिल्ली पुलिस ने AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ दो मामले दर्ज किए

दिल्ली पुलिस ने AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ दो मामले दर्ज किए
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास द्वारा कथित रूप से अनुचित ट्वीट किए जाने और डीसीडब्ल्यू के प्रेस कांफ्रेंस में उनके समर्थकों के कथित दुर्व्‍यवहार के सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह की शिकायतों पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पहला मामला दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग थाने में दर्ज किया गया है, जबकि दूसरा मामला मध्य दिल्ली के आईपी स्टेट थाना में दर्ज हुआ है। दोनों मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, हालांकि पहले मामले में विश्वास को गवाह बनाया जाएगा।

बरखा सिंह ने AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर 14 मई को उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि विश्वास ने उनके खिलाफ एक के बाद एक अनुचित और आपत्तिजनक ट्वीट्स पोस्ट किए थे।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया, 'हमने इस सिलसिले में सफदरजंग थाने में आईटी एक्ट की धारा 66 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया है। कुमार विश्वास इस मामले में एक गवाह होंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ ट्वीट्स को रिट्वीट्स किया था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, आम आदमी पार्टी, कुमार विश्वास, दिल्ली महिला आयोग, बरखा सिंह, Delhi Police, Kumar Vishwas, AAP, Barkha Singh