विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

डेंगू से अब तक 20 लोगों की मौत, अस्‍पतालों की लापरवाही से गई एक और युवक की जान

डेंगू से अब तक 20 लोगों की मौत, अस्‍पतालों की लापरवाही से गई एक और युवक की जान
नई दिल्‍ली: दिल्ली में डेंगू से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। कहीं अस्पताल की लापरवाही तो कहीं अस्पताल की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली के देवली इलाक़े में भी 38 साल के हरीश  नामक युवक की डेंगू से मौत हो गई है। हरीश के परिवार वालों का आरोप है कि जब उसे बुखार हुआ तो मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने डेंगू का टेस्ट किए बिना बुखार का इंजेक्शन लगाकर वापस भेज दिया।

इसके बाद वे सफदरजंग अस्पताल गए तो वहां बेड न होने की बात कहकर उसका इलाज नहीं हुआ। इसके बाद 12 सितंबर को हरीश को बत्रा अस्पताल ले गए, जहां बिना बल्ड टेस्ट किए हुए डॉक्टर तीन दिन तक किडनी इंफ़ेक्शन का इलाज करते रहे।

हालात बिगड़ते देख 16 तारीख को बत्रा अस्पताल के डॉक्टरों ने जब बल्ड टेस्ट किया तो पता लगा कि उसे डेंगू है। इसके बाद हरीश की हालत बिगड़ती चली गई और कल उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, दिल्‍ली, डेंगू से मौत, अस्‍तपालों की लापरवाही, सफदरजंग अस्पताल, देवली, Dengue, Delhi, Dengue Death In Delhi, Hospital Negligence, Safdarjung Hospital, Deoli