विज्ञापन
This Article is From May 02, 2020

दिल्ली : जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ सौ से अधिक नागरिकों ने एलजी अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी

जफरुल इस्लाम खान पर सख्त कार्रवाई करने और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गई

दिल्ली : जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ सौ से अधिक नागरिकों ने एलजी अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी
एलजी अनिल बैजल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ 106 नागरिकों ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है. जफरुल इस्लाम खान पर सख्त कार्रवाई और पद से हटाने की मांग की गई है.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने सोशल मीडिया में लिखा था अगर भारत के मुसलमानों ने अरब और दुनिया के मुसलमानों से कट्टर/असहिष्णु लोगों के हेट कैंपेन, लिंचिंग और दंगों की शिकायत कर दी तो ज़लज़ला आ जाएगा. जफरुल इस्लाम खान ने ज़ाकिर नाइक का भी समर्थन किया था.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने शुक्रवार को माफी मांगी थी. कुवैत को लेकर किए गए ट्वीट में हिंदुस्तानी मुसलमानों के मामले को लेकर उन्होंने माफी मांगी थी. ज़फ़र इस्लाम ने कहा था कि मेरा इरादा ग़लत नहीं था. फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मांफी मांगता हूं. हमारा देश हेल्थ इमरजेंसी से गुज़र रहा है ऐसे हालात में उस ट्वीट का ग़लत मतलब निकाला गया. उसके लिए खेद है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com