विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

योग दिवस को लेकर 20 और 21 जून को सुबह 4 बजे से ही चलेगी दिल्ली मेट्रो

योग दिवस को लेकर 20 और 21 जून को सुबह 4 बजे से ही चलेगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तड़के चार बजे से रेल सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही दो विशेष रेलगाड़ी भी चलाई जाएगी।

20 और 21 जून को ये रेल सेवाएं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गो पर उपलब्ध होंगी। 20 जून को दिल्ली मेट्रो के सभी मार्गो पर तड़के चार बजे और 4.15 पर टर्मिनल स्टेशनों से दो अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी।

दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए चांदनी चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों पर टिकटों के विशेष प्रबंध किए जाएंगे।'

21 जून को सभी मार्गों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के चार बजे और 4.30 बजे जनता के लिए दो अतिरिक्त रेल सेवा शुरू होगी।

बयान के मुताबिक, 'अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेस कोर्स, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर टिकटों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।'

बयान में कहा गया, 'ये दो विशेष रेल सेवाएं शुरू करने के बाद मेट्रो रेल सेवाएं सभी मार्गों पर सामान्य रूप से चलेंगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मेट्रो सेवा, योग, Delhi Metro, International Yoga Day, Delhi Metro Services, Yoga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com