नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। मंगलवार को एक मरीज के साथ आए लोगों ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी की थी, जिसके बाद हड़ताल की गई है।
डॉक्टरों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। डॉक्टरों की मांग है कि हर शिफ्ट में सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए जाएं नहीं तो वे काम पर नहीं लौटेंगे।
हड़ताल की वजह से मरीजों को दूसरे अस्पताल जाने के लिए कह दिया गया है। यह हड़ताल ऐसे समय हुई है, जब दिल्ली में स्वाइन फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डॉक्टरों की हड़ताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल, Doctors Strike, Delhi Doctors Strike, Lady Harding Hospital