विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 01, 2020

लॉकडाउन Unlock1: आज से खुला दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, कोरोना केस बढ़ने पर कर दिया गया था बंद

केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 5.0 और इस दौरान लागू होने वाले नए नियमों और रियायतों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार देर रात को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके यह फैसला लिया.

Read Time: 3 mins
लॉकडाउन Unlock1: आज से खुला दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, कोरोना केस बढ़ने पर कर दिया गया था बंद
नई दिल्ली:

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने सोमवार से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को आखिरकार खोल दिया है. अप्रैल से ही कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए यहां गैर-जरूरी सेवाओं और सामान्य ट्रैफिक के लिए बॉर्डर को सील कर दिया गया था. लॉकडाउन 4.0 में केंद्र की ओर से राज्य की सीमाओं को लेकर दी गई रियायतों के बावजूद हरियाणा सरकार ने दिल्ली-गुरुग्राम के बॉर्डर को सील रहने देने का फैसला किया था.

शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 5.0 और इस दौरान लागू होने वाले नए नियमों और रियायतों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार देर रात को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके यह फैसला लिया.

खट्टर सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब दो राज्यों और जिलों के बीच लोगों या सामन वगैरह की किसी भी तरह पर रोक नहीं लगेगी.'

शनिवार को अपने ऑर्डर में ग़ृहमंत्रालय ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश देते हुए नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन इलाकों के लिए रियायतें भी दीं. इसमें अलग से अनुमति या फिर ई-पास के बिना अंतर-राज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है. हालांकि, जरूरत पड़ने पर  इस आदेश में जिला स्तर पर प्रशासन आवाजाही पर रोक लगाने का अधिकार दिया गया है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज का कहना था कि हरियाणा में बढ़ते केस की वजह से दिल्ली से आ रहे लोग हैं. अप्रैल में उन्होंने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील होने पर ऐसे लोगों को 'कोरोना कैरियर्स' कहा था जो दिल्ली में नौकरी करते हैं लेकिन रहते गुड़गांव में हैं. बॉर्डर पर पूरी तरह आवाजाही सील करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों की आवाजाही को अनुमित देने के निर्देश दिए थे.

रविवार के आंकड़ों में सामने आया है कि हरियाणा में पिछले तीन दिनों में 340 केस आए हैं. इतने केस एक साथ राज्य में पिछले दो महीनों में भी नहीं आए हैं. यहां एक दिन के भीतर 157 नए केस सामने आए, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. यहां कुल केस बढ़कर 677 हो गए हैं. हरियाणा के 80 फीसदी कोरोना के मामले दिल्ली से लगने वाले जिलों में हैं. बता दें कि दिल्ली पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामलों में तीसरे नंबर पर है.

वीडियो: 'अनलॉक 1' के बाद भी दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पठानकोट में आर्मी यूनिफॉर्म में घूमते दिखे तीन संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
लॉकडाउन Unlock1: आज से खुला दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, कोरोना केस बढ़ने पर कर दिया गया था बंद
30 जून को कतर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
Next Article
30 जून को कतर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;