विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

दिल्ली सरकार ने किया फेरबदल, पीडब्लूडी सत्येंद्र जैन से लेकर मनीष सिसोदिया को दिया

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने जारी की अधिसूचना, पीडब्ल्यूडी विभाग का जिम्मा सत्येंद्र जैन से लेने का कारण नहीं बताया

दिल्ली सरकार ने किया फेरबदल, पीडब्लूडी सत्येंद्र जैन से लेकर मनीष सिसोदिया को दिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पीडब्लूडी विभाग का जिम्मा भी सौंप दिया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने मंत्रालयों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) का जिम्मा सत्येंद्र जैन से ले लिया गया है. यह उत्तरदायित्व अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंप दिया गया है. इस बारे में दिल्ली सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. सत्येंद्र जैन के पास पीडब्ल्यूडी का जिम्मा साल 2015 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से ही था. उन्होंने करीब सात वर्ष तक इस विभाग का प्रभार संभाला है.

दिल्ली सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से सलाह के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (कामकाज आवंटन) नियम 1993 के नियम तीन के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग का प्रभार आवंटित किया है. उनके पास पहले से मौजूद विभागों का प्रभार बरकरार रहेगा.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्येंद्र जैन से पीडब्ल्यूडी लेने का कोई कारण नहीं बताया है. जैन के पास स्वास्थ्य, गृह, शहरी विकास, उद्योग, जल एवं सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण जैसे अहम विभाग हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन विभाग (ED) पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: