दिल्ली सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत हवाई यात्रियों को क्वारंटाइन अनिवार्य नहीं होगा. बिना लक्षण वाले यात्रियों को सलाह दी जाएगी कि वे अगले 14 दिन तक अपने स्वास्थ्य को मॉनिटर करें. अगर उनमें कोई लक्षण आता है तो वे तुरंत डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दें.
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनको पास के अस्पताल में तुरंत ले जाया जाएगा और देखा जाएगा कि इनकी असल स्थिति क्या है. जिन यात्रियों में कोरोना के मध्यम या गंभीर लक्षण होंगे उनको कोरोना हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा. जिन यात्रियों में कोरोना के हलके लक्षण होंगे उनको विकल्प दिया जाएगा कि वे या तो घर में क्वारंटाइन हों या संस्थागत क्वारंटाइन हों. अगर ऐसे यात्री पॉजिटिव पाए गए तो उनका प्रोटोकॉल के हिसाब से इलाज चलेगा.
अगर यात्री निगेटिव पाए गए तो उनको घर जाने की इजाज़त होगी. लेकिन अगले सात दिन तक वे घर में आइसोलेट रहकर अपने स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे. अगर कोई लक्षण नजर आता है तो वे इसकी सूचना डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को देंगे.
VIDEO : घरेलू उड़ानों को लेकर सियासत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं