
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने वाहनों के लिए फैंसी पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी के जरिए 35.93 लाख रुपये जुटाए हैं, जिसमें 0001 नंबर के लिए छह लाख रुपये मिले।
सरकार ने फैंसी नंबरों के छठे दौर से अब तक 2.89 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त किए हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक 0005, 0007 और 0009 नंबर 3.05 लाख रुपये (प्रत्येक का) में बिका।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में सरकार ने फैंसी नंबरों की ई-नीलामी से 32.15 लाख रुपये प्राप्त किए थे।
सरकार ने फैंसी नंबरों के छठे दौर से अब तक 2.89 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त किए हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक 0005, 0007 और 0009 नंबर 3.05 लाख रुपये (प्रत्येक का) में बिका।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में सरकार ने फैंसी नंबरों की ई-नीलामी से 32.15 लाख रुपये प्राप्त किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार, फैंसी पंजीकरण नंबर, ई-नीलामी, परिवहन विभाग, Delhi Government, E-auction, Fancy Numbers