विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

दिल्ली गैंगरेप केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट को सौंपा गया

दिल्ली गैंगरेप केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट को सौंपा गया
नई दिल्ली: दिल्ली में चलती बस में 23-वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या के मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेज दिया गया है, जहां अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।

इस बीच, गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक राम सिंह, मामले की सुनवाई दिल्ली से बाहर कराए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का विचार कर रहा है। राम सिंह के वकील वीके आनंद ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके मुवक्किल के लिए दिल्ली में सही सुनवाई संभव नहीं है।

आनंद ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उनके मुवक्किल को लेकर पक्षपात कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश (जहां की पीड़ित थी) को छोड़कर देश में कहीं भी कराई जाए। इससे पहले, एक अन्य आरोपी मुकेश के वकील ने आरोप लगाया था कि पुलिस जेल में आरोपियों को शारीरिक प्रताड़ना दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, दिल्ली गैंगरेप केस, राम सिंह, फास्ट ट्रैक कोर्ट, Delhi Gangrape, Delhi Gangrape Case, Fast Track Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com