विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

दिल्ली गैंगरेप : पीड़िता को राम सिंह और अक्षय ने दांतों से काटा था

नई दिल्ली: दिल्ली गैंगरेप मामले में अभियोजन पक्ष के एक गवाह ने फास्ट ट्रैक कोर्ट से कहा है कि 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप की पीड़िता के शरीर पर दांत से कांटने के जो निशान हैं, वह आरोपी राम सिंह और अक्षय के दांतो से मिलते हैं।

गवाह खुद फोरेंसिक दंतचिकित्सक है, जिसने जज योगेश खन्ना की अदालत में कहा कि जब पीड़िता के शरीर पर दांत से कांटने के निशानों को आरोपी राम सिंह और अक्षय के निशानों से मैच किया गया तब वे आपस में मेल खा रहे थे, लेकिन दूसरे आरोपियों से ये निशान मेल नहीं खाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, राम सिंह, अक्षय ठाकुर, Delhi Gangrape, Ram Singh, Akshay Thakur