दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की फाइल फोटो
मुंबई:
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब रनवे पर दो विमान एक साथ आमने सामने आ गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से रायपुर जा रहे इंडिगो के एक विमान को एन वक्त पर रनवे खाली करना पड़ा, क्योंकि उसी समय मुंबई से आ रहे जेट एयरवेज का एक विमान रनवे पर उतर रहा था। इंडिगो के इस विमान में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सहित 167 यात्री सवार थे।
सूत्रों ने बताया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय आज सुबह हुयी इस घटना की जांच करा रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया, 'टैक्सिंग के दौरान, एक और विमान उतर रहा था, जिसके कारण हमारे विमान को दाईं ओर मुड़ना पड़ा।'
जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक वाली दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में रायपुर दूसरा होमग्राउंड है। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को एक मैच खेलना है।
संपर्क किए जाने पर इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से रायपुर जा रहा उसका विमान 6ई-245 रायपुर में रनवे 24 पर सुरक्षित उतर गया।
विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी ने विमान को उसी रनवे पर बैक ट्रैक के लिए कहा। जेट एयरवेट के विमान 9डब्लू-3777 को रनवे 24 पर उतरना था। इंडिगो का विमान नियमित प्रक्रिया के तहत जब बैक ट्रैकिंग पर था तो एटीसी ने टैक्सीवे 'डी' खाली करने को कहा। इंडिगो विमान आइसोलेशन बैक में प्रवेश कर गया और इसी बीच 9 डब्लू-377 रनवे 24 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया।
सूत्रों ने बताया है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय आज सुबह हुयी इस घटना की जांच करा रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के एक अधिकारी ने बताया, 'टैक्सिंग के दौरान, एक और विमान उतर रहा था, जिसके कारण हमारे विमान को दाईं ओर मुड़ना पड़ा।'
जीएमआर ग्रुप के मालिकाना हक वाली दिल्ली डेयर डेविल्स टीम का इंडियन प्रीमियर लीग में रायपुर दूसरा होमग्राउंड है। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को एक मैच खेलना है।
संपर्क किए जाने पर इंडिगो ने कहा कि कोलकाता से रायपुर जा रहा उसका विमान 6ई-245 रायपुर में रनवे 24 पर सुरक्षित उतर गया।
विमान कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी ने विमान को उसी रनवे पर बैक ट्रैक के लिए कहा। जेट एयरवेट के विमान 9डब्लू-3777 को रनवे 24 पर उतरना था। इंडिगो का विमान नियमित प्रक्रिया के तहत जब बैक ट्रैकिंग पर था तो एटीसी ने टैक्सीवे 'डी' खाली करने को कहा। इंडिगो विमान आइसोलेशन बैक में प्रवेश कर गया और इसी बीच 9 डब्लू-377 रनवे 24 पर सुरक्षित तरीके से उतर गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल, रायपुर एयरपोर्ट, इंडिगो एयरलाइंस, जेट एयरवेज़, Delhi Daredevils, IPL, Raipur Airport, IndiGo Airlines, Jet Airways