विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2022

दिल्ली में 5481 नए कोरोना केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 8.37 फीसदी तक पहुंची

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बावजूद दिल्ली सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही बसों और मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलाने का आदेश भी दिया है, ताकि भीड़ से निपटा जा सके. 

दिल्ली में 5481 नए कोरोना केस मिले, पॉजिटिविटी रेट 8.37 फीसदी तक पहुंची
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5481 कोरोना संक्रमित मरीज (Delhi Covid Cases) मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 8.37% तक पहुंच गया है. यह 16 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामलों का रिकॉर्ड है. जबकि 17 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गया है. हालांकि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बावजूद दिल्ली सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही बसों और मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलाने का आदेश भी दिया है, ताकि भीड़ से निपटा जा सके. दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) और प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी क्षमता से काम होगा.  

दिल्ली में आज के कोरोना के मामले अनुमान के मुताबिक ही हैं. मंगलवार को पहले ही सरकार ने संकेत दिए थे कि राजधानी में 5500 से ज्यादा मामले आ सकते हैं. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 8593 मरीज हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है. ओमिक्रॉन के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं और वे कुछ दिनों के इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. 

दिल्ली के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले करीब 33 फीसदी ज्यादा हैं. ये केस करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा रहे हैं. 16 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले हैं.16 मई को 6456 केस आए थे. 8.37 फीसदी की कोरोना संक्रमण दर भी साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है. संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 17 मई को 8.41 फीसदी थी. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है और वास्तव में यह 14,889 हुई संख्या है. यह भी करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है. 27 मई के बाद सक्रिय मरीजों की तादाद सबसे ज्यादा हो गई है. 27 मई को ये आंकड़ा 16,378 था.

दिल्ली में तीन मौतों के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,113 हो गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.01 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 97.26 फीसदी है. 24 घंटे में 5481 केस के साथ कुल आंकड़ा 14,63,701 हो गया है. 24 घंटे में 1575 मरीज स्वस्थ होने के साथ कुल आंकड़ा 14,23,699 हो गया है. 24 घंटे में 65,487 कोरोना टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,29,98,171 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 50,461 RTPCR टेस्ट और 15,026 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 2992 हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी है. 

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 531 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 41 कोविड संदिग्ध हैं. पिछले 24 घंटे में ही कुल 482 कोरोना मरीजों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. बीते 24 घंटे में विदेश से आए 8 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया गया. कुल 490 मरीजों में 418 दिल्ली से हैं और 72 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 308 मरीजों को ऑक्सीजन या वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है, इन सभी को हल्के कोरोना लक्षण हैं, जबकि 168 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ एडमिट किया गया है, इन्हें सामान्य कोरोना लक्षण हैं और 14 मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं.

दिल्ली में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक भी हुई, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. दिल्ली में शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत होगी, यानी शनिवार और रविवार को ये लागू रहेगा. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में रहे लोगों से टेस्ट कराने को भी कहा है. केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में चुनावी रैलियां भी की थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com