विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 16, 2022

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब, 24 घंटे में आए 917 नए मामले, 3 की मौत

मंगलवार को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 19.20 रही, इससे पहले  इससे पहले 20 जनवरी को संक्रमण दर 21.48 फीसदी दर्ज हुई थी.

Read Time: 3 mins
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब, 24 घंटे में आए 917 नए मामले, 3 की मौत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है
नई दिल्‍ली:

Delhi corona cases updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 20 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो कि बीते करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. मंगलवार को दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 19.20 रही, इससे पहले  इससे पहले 20 जनवरी को संक्रमण दर 21.48 फीसदी दर्ज हुई थी. बीते 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में  दिल्ली में 4775 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 917 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्‍या इस समय 6867 है.

संक्रमण के ताजा मामलों और हुई मौतों के बाद दिल्‍ली में अब तक कोरोना के केसों की संख्‍या 19,86,739 तक पहुंच गई है जबकि अब तक दिल्‍ली में 26,392 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना के 1227 केस रिपोर्ट हए थे जबकि कोरोना संक्रमण दर (कोरोना पॉजिटिविटी रेट) 14.57 है जबकि कल आठ लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई थी.इससे पहले दिल्‍ली में लगातार 12 दिनों से 2000 से अधिक कोरोना के केस दर्ज हो रहे थे. रविवार को यहां 2162 कोरोना केस दर्ज हुए थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इसी क्रम में पिछले सप्‍ताह शनिवार को  2,031 केस दर्ज हुए थे. शुक्रवार को 2,136 केस दर्ज हुए थे जबकि इस दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.02 फीदसी थी. पिछले हफ्ते गुरुवार को दिल्‍ली में कोराना के 2,726, बुधवार को  2,146 और मंगलवार को 2,495 केस दर्ज किए गए थे. 

उधर, देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या में कुछ कमी आई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,813 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 44, 277, 194 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 111,252 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15, 040 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 43, 638, 844 लोग कोरोना से ठीक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527, 098 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6,10,863 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,08,31,24,694 वैक्सीनेशन हो चुका है.

* जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 39 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 6 जवानों की मौत
* 'जानबूझकर हटाई नेहरू जी की तस्वीर', ममता बनर्जी पर बरसी कांग्रेस
* नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, RJD का रहा दबदबा, देखें लिस्ट

हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर देश को अमीर बना सकते हैं: केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
AC के बिना कैसे ठंडे रहेंगे घर, NDTV इंडिया टेलिथॉन में एक्‍सपर्ट ने बताएं तरीके
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी के करीब, 24 घंटे में आए 917 नए मामले, 3 की मौत
ओम बिरला के लिए NDA का 'प्लान-300', समझें लोकसभा स्पीकर के चुनाव का नंबर गेम
Next Article
ओम बिरला के लिए NDA का 'प्लान-300', समझें लोकसभा स्पीकर के चुनाव का नंबर गेम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;