विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

दिल्ली ने केंद्र के सामने रखी 15 लाख वैक्सीन डोज की मांग, जानें कितने दिनों तक बचा स्टॉक

राष्ट्रीय राजधानी में 8 अप्रैल तक वैक्सीन के 6,44,790 डोज़ स्टॉक में थे. इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज़ का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज़ का स्टॉक था. साथ ही दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के सामने 15 लाख वैक्सीन के डोज़ की डिमांड रखी थी.

दिल्ली ने केंद्र के सामने रखी 15 लाख वैक्सीन डोज की मांग, जानें कितने दिनों तक बचा स्टॉक
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) को केंद्र सरकार की तरफ़ से वैक्सीनेशन (vaccination update) की शुरुआत से 8 अप्रैल 2021 तक कुल 27,75,490 वैक्सीन के डोज़ मिले हैं. इनमें कोविशील्ड के 19,58,690 डोज़ और को-वैक्सीन के 8,16,800 डोज़ शामिल हैं.  दिल्ली में 8 अप्रैल तक कुल 21,30,700 वैक्सीन के डोज़ का इस्तेमाल हुआ है. इनमें से कोविशील्ड (covishield) के 16,09,770 डोज़ और को-वैक्सीन के 5,20,930 डोज़ इस्तेमाल किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 8 अप्रैल तक वैक्सीन के 6,44,790 डोज़ स्टॉक में थे. इनमें से कोविशील्ड का 3,48,920 डोज़ का स्टॉक और को-वैक्सीन का 2,95,870 डोज़ का स्टॉक था. साथ ही दिल्ली सरकार ने भारत सरकार के सामने 15 लाख वैक्सीन के डोज़ की डिमांड रखी थी. इनमें कोविशील्ड वैक्सीन के 10,00,000 डोज़ और को-वैक्सीन के 5,00,000 डोज़ शामिल हैं. 

दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, कुछ पाबंदियां जरूर लगेंगी: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की वैक्सीनेशन क्षमता

दिल्ली में 600 हेल्थ फैसिलिटी में 791 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर हैं जहां कोरोना के टीकाकरण का काम किया जा रहा है. वैक्सीनेशन में लगे 600 हेल्थ फैसिलिटी में 59 सरकारी अस्पताल, 183 प्राइवेट अस्पताल और 358 डिस्पेंसरी और स्पेशल साइट शामिल हैं. अस्पतालों में वैक्सीनेशन साइट्स पर पूरे हफ्ते (7 दिन) और डिस्पेंसरी में हफ्ते में 5 दिन टीकाकरण किया जा रहा है. 30 अप्रैल तक वैक्सीनेशन के लिये 20 लाख ऑनलाइन स्लॉट्स उपलब्ध हैं

रोज़ाना वैक्सीनेशन की कुल क्षमता- 1 लाख 5 हज़ार डोज़ 
1 महीने में वैक्सीनेशन की कुल क्षमता- 28 लाख डोज़

कितने लोगों का किया गया टीकाकरण
दिल्ली में 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक कुल 17,97,506 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें 2,12,289 हेल्थकेयर वर्कर्स, 2,72,771 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 साल से अधिक आयु वाले 9,95,297 लोग और टीके की दूसरी डोज़ लगवाने वाले 3,17,149 लोग शामिल हैं. 

दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, करीब 5 माह का रिकॉर्ड टूटा

वैक्सीनेशन कवरेज
दिल्ली में हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन कवरेज- 71.95%
हेल्थकेयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत- 85.87%
दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कवरेज- 73.34%
फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत- 71.23%
दिल्ली में 45 साल से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन कवरेज- 20.61%
45 साल से अधिक आयु वालों के वैक्सीनेशन कवरेज का राष्ट्रीय औसत- 18.13%

वैक्सीन वेस्टेज- 

केंद्र सरकार टूट-फूट और वेस्टेज को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को वैक्सीन की 10% डोज़ एक्स्ट्रा देती है.
दिल्ली में 2 अप्रैल तक कोवीशील्ड का औसत वेस्टेज- 2.5%
कोवीशील्ड वेस्टेज का राष्ट्रीय औसत- 3.5%
दिल्ली में 2 अप्रैल तक को-वैक्सीन का औसत वेस्टेज- 7.3% 
को-वैक्सीन वेस्टेज का राष्ट्रीय औसत- 8.1%
 

Video : दिल्ली में दो अस्पतालों के डॉक्टर और स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com