विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

80 हज़ार के पार हुआ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए 2948 नए मामले

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो गया है.

80 हज़ार के पार हुआ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए 2948 नए मामले
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2948 मामले रिकार्ड हुए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,188 हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां 66 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 2558 हो गई है. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में यहां 2210 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक दिल्ली में कुल 49,301 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 28,329 एक्टिव केस हैं.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया. मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,95,881 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ टेस्टिंग में भी तेजी आई है. 26 जून यानी शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2,20,479 नमूनों की जांच की गई है. 26 जून तक कुल  79,96,707 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत है. देश ंमें कोरोना के मामले 5 लाख पहुंचने में 149 दिन का समय लगा है. भारत में 21 जून को कोरोना के मामले बढ़कर 4,10, 461 पर पहंच गए थे अब  27 जून को यह आंकड़ा 5,08,953 पर पहंच गया है.

भारत में 5 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com