विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

Coronavirus Updates: दिल्ली में घटे COVID-19 के नए केस, 24 घंटे में 4 मरीजों ने दम तोड़ा

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 302 और मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं संक्रमण दर 0.63 फीसदी रही.

Coronavirus Updates: दिल्ली में घटे COVID-19 के नए केस, 24 घंटे में 4 मरीजों ने दम तोड़ा
दिल्ली में शुक्रवार को आए 300 से ज्यादा नए केस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 302 और मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं संक्रमण दर 0.63 फीसदी रही. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 18,61,189 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 26,134 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन पहले 47,738 नमूनों की जांच की गई थी.

दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 326 मामले मिले थे और तीन लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 0.77 फीसदी रही थी.

दिल्ली में 13 जनवरी को 28,867 मामले आने के बाद से मामले कम हो रहे हैं. शहर में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है. 

- ये भी पढ़ें -

* भारत में 6,396 नए COVID-19 केस, कल से 2.5 प्रतिशत कम
* भारत में बेहतर हुए हालात, कोरोना के मामलों में 55.7 फीसदी की गिरावट दर्ज : स्वास्थ्य मंत्रालय
* कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण

VIDEO: खाने के तेलों के दाम क्यों बढ़ें? कोरोना के बाद जंग का बाजार पर असर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com