
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नए मामले सामने आए. इसके साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 4,89,202 हो गई. इन 24 घंटों में कोरोना से 99 लोगों की जान चली गई. कोरोना से दिल्ली में अब तक कुल 7713 मौतें हो चुकी हैं. राजधानी में इन 24 घंटों में 3560 मरीज ठीक हो गए. संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले कुल लोंगों की आंकड़ा 4,41,361 हो गया है.
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 40,128 है. उक्त 24 घंटों में 29,821 टेस्ट (RT-PCR- 11,810 एंटीजन- 18,011) हुए. संक्रमण दर 12.73 फीसदी है और रिकवरी दर 90.22 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 8.2 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.58 फीसदी है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 26,533 मरीज हैं. अब तक हुए कुल 54,79,391 टेस्ट हुए हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 4430 है.
कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से दिल्ली में अर्द्ध सैनिकों बलों के 75 डॉक्टर और 250 पैरा मेडिकल स्टाफ आएगा. एक दो दिनों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए देश भर से यह डॉक्टर आ जाएंगे. इनमें आईटीबीपी के 15, सीआरपीएफ के 20, बीएसएफ के 20, असम राइफल्स के 10 और एसएसबी के 10 डॉक्टर होंगे. इसको लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री की बैठक में फैसला हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं