Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 2312 नए मामले सामने आए. 4 जुलाई के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है. इन नए मामलों के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,060 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4462 हो गई. पिछले 24 घंटों में 1050 मरीज ठीक भी हुए. अब यहां तक कुल 1,56,728 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार हो गई है और यहां फिलहाल कुल 15,870 एक्टिव मामले हैं. 21 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक्टिव मामले 15000 के ऊपर पहुंच गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 24,198 टेस्ट हुए और अब तक यहां कुल 16,07,683 टेस्ट हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में होटलों को खोलने की मिली इजाजत, फिलहाल नहीं चलेगी मेट्रो
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख से कुछ कदम दूर ही रह गया है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 69,921 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई. वहीं इस दौरान 819 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 65,288 हो गई है. देश में इस वक्त कुल 7,85,996 मामले एक्टिव हैं. वहीं बात करें इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 65,081 मरीज इस वायरस को हराकर अपने घर जाने में कामयाब हुए हैं, वहीं अब तक कुल 28,39,882 मरीज ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं