Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में रविवार को ढाई माह बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक नए मामले आने के एक दिन बाद सोमवार को यह संख्या घट गई. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2077 मामले सामने आए. संक्रमण दर 9.04 फीसदी है और रिकवरी रेट 87 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 10.61 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 2.37 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2077 नए मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 1,93,526 हो गए. इन 24 घंटों में 32 मरीजों की मौत हो गई. उसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 4599 हो गया. पिछले 24 घंटे में 2411 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 1,68,384 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस 20,543 हैं. होम आइसोलेशन में 11,613 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में 22,954 (RT-PCR- 7804, एंटीजन- 15,150) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 18,03,466 टेस्ट हुए हैं. शहर में कोरोना के कंटेनमेंट जोनों की मौजूदा संख्या 1114 है.
अनलॉकिंग के दौर में महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना केसों में आए उछाल ने बढ़ाई चिंता..
भारत में बीते 24 घंटे में 69,564 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने की दर 77.31 प्रतिशत हो गई है. देश में अब कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने वालों (Recovered Patients) की संख्या 32.5 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, मृत्यु दर गिरकर 1.7 प्रतिशत रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 60 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र से सबसे अधिक 21.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश से 11.8, तमिलनाडु से 11, कर्नाटक से 9.5 और उत्तर प्रदेश से 6.3 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.
VIDEO : भारत में बढ़ रहे कोरोना के केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं