
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में थोड़ा उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा रिकवरी रेट 90.07% है. एक्टिव मरीज़ 7.24% हैं और डेथ रेट 2.67% है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 1412 मामले सामने आए. अब कुल मामले 1,60,016 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4284 हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1230 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,44,138 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव केस 11,594 हैं और होम आइसोलेशन में 5791 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,435 (RT-PCR- 6090, एंटीजन- 13,345) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 14,12,363 टेस्ट हुए.
भारत लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस के नए केसों के मामले में नंबर वन बना हुआ है. पूरी दुनिया में हर रोज यहां से ज्यादा कहीं और केस सामने नहीं आ रहे हैं. यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मिली जानकारी के आधार पर है. भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 29,75,701 हो गई है और पूरे देश में 55,794 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात करें बीते 24 घंटों में नए मरीजों की संख्या की तो अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 69878 केस सामने आ चुके हैं और 945 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है यह दर 74.69% है. जबकि पॉजिटिव रेट 6.82% पर बना हुआ है.
मुंबई के गणोशोत्सव पर कोरोना का असर, आयोजन को लेकर कई नए नियम बने
21 अगस्त तक मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में 3,44,91,073 लोगों की जांच की जा चुकी है और जिसमें सिर्फ शुक्रवार यानी 21 अगस्त को ही 10,23,836 लोगों का टेस्ट किया गया है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. मिल रही जानकारी के मुताबिक भारत में नए केसों की संख्या आने की रफ्तार की दर में गिरावट हुई है लेकिन अब भी यह काफी ज्यादा है और इसी अगर नए केसों की संख्या ऐसी ही आते रही है तो भारत पूरी दुनिया में नंबर वन पर पहुंच सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं