
Coronavirus: दिल्ली के डिवीजनल कमिश्नर ने दिल्ली के सभी डिप्टी कमिश्नरों को तब्लीगी जमात के लोगों के बारे में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दूसरे राज्यों के तब्लीगी जमात के लोग कुल 2446 हैं जो दिल्ली के क्वारन्टीन सेन्टर में रहे रहे हैं. उनमें से जो भी लोग कोरोना निगेटिव हो चुके हैं, जिनको प्रोटोकॉल या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के हिसाब से छोड़ा जा सकता है, उनको उनके राज्य में भेजा जाए.
आदेश में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन इनकी पूरी जानकारी लें और देखें कि यह किस तरह से अपने राज्य में जा रहे हैं और इनको पास जारी किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि यह सब अपने घर के अलावा किसी और जगह या मस्जिद में न रुकें. डीएम इन लोगों को बसों के जरिए भी इनके राज्यों में भेजने के विकल्प की संभावना देख सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस और दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाए.
दिल्ली के तब्लीगी जमात के लोगों में से जितने भी लोग दिल्ली के हैं, उनको क्वारेंटाइन सेंटर से यात्रा के लिए पास जारी किया जाए. किसी भी सूरत में इन लोगों को किसी और जगह या मस्जिद में ना रुकने दिया जाए. पुलिस और प्रशासन यह सुनिश्चित किया जाए कि यह लोग अपने घर ही जाएं.
तब्लीगी जमात के लोगों में 567 ऐसे लोग हैं जो विदेशी हैं. इनमें से जो भी कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और दिल्ली के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं