राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले पांच दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के औसतन रोज 400 नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 368 नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,44,064 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3 कोविड मरीजों की मौत भी हुई है.
दिल्ली में रिकवरी रेट 97.94% दर्जकी गई है, जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 0.36% है. कोरोना संक्रमण से दिल्ली में अब तक कुल 10,944 मरीजों की मौत हुई है. यहां डेथ रेट 1.70% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.59% रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 306 मरीज ठीक हुए हैं, जो कुल नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक कुल 6,30,799 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
एक दिन में कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन महीने में पहली बार इतने केस
दिल्ली में कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 2321 है. यहां पिछले 24 घंटों में कुल 62,272 सैंपल की जांच हुई है.अब तक कुल 1,33,58365 सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं.
दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के कुल 2034 नए मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को 407 नए मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को 419, शुक्रवार को 431और गुरुवार को 409 नए केस आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं