विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 53 नए मामले, संक्रमण दर 0.08 फीसदी

Coronavirus cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,37,091 पहुंच गया है, जबकि अब तक 25,069  लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 53 नए मामले, संक्रमण दर 0.08 फीसदी
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आये और इस अवधि के दौरान एक भी मौत नहीं हुआ है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 513 हो गई है और होम आइसोलेशन में 169 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है, जबकि  रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,37,091 पहुंच गया है, जबकि अब तक 25,069  लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत

दिल्ली में 24 घंटे में 18 मरीज डिस्चार्ज हुए. ऐसे में डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,509 पहुंच गया है.   24 घंटे में हुए 65,007 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,46,80,983 पहुंच गया है.  वहीं राजधानी में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 243 है.  कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत हुई है.इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 192,576 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 385, 336 हो गई है.  कोरोना से पिछले 24 घंटे में 37,927 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 31, 376015 हो गई है.  पिछले 24 घंटे में 493 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 431, 225 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों का टीकाकरण हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 54,38,46,290 डोज दी जा चुकी है.

कोविड-19 : फेफड़े का ट्रांसप्लांट कराने वाले दिल्ली के डॉक्टर की मौत

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई. 

वैक्सीनेट इंडिया: 'डेल्टा' या 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट, COVID संक्रमण से बचाने में कारगर हैं ये उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com