दिल्ली में कोरोनावायरस (Delhi Corona Cases) के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जबकि 24 घंटे में 36 केस सामने आए. कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,094 हो गया है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 349 है. जबकि होम आइसोलेशन में 158 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी है. कोरोना की रिकवरी दर 98.23 फीसदी तक पहुंच गई है.
दिल्ली में 24 घंटे में सामने कुल 36 केस के साथ कुल आंकड़ा 14,40,424 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 47 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,981 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 54,161 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा राजधानी में 3,00,84,879(RTPCR टेस्ट 44,843 एंटीजन 9318)तक पहुंच गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या- 125 रह गई है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी रह गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं