विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

दिल्ली में कोरोनावायरस के 180 केस मिले, छह महीने का टूटा रिकॉर्ड

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 180 केस सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.29 फीसदी हो गया है.

दिल्ली में कोरोनावायरस के 180 केस मिले, छह महीने का टूटा रिकॉर्ड
बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 180 केस आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 180 केस सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर  0.29 फीसदी  हो गया है. दिल्ली में 16 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस और 15 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 782 है जो बीते साढ़े पांच माह में सबसे ज्‍यादा है. 

देश में ओमिक्रॉन के 358 केस, इसमें से 114 रिकवर हो चुके : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

दिल्‍ली में कोरोना केस से जुड़ी खास बातें...

-24 घण्टे में आए 180 कोरोना केस और 0.29 फीसदी हुई पॉजिटिविटी

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 782 हुई, बीते साढ़े 5 महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज (10 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 10 जुलाई को 792 था आंकड़ा)

-24 घण्टे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 25,103 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 375 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.05 फीसदी

- रिकवरी दर 98.20 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 180 केस, कुल आंकड़ा 14,42,813

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 82 मरीज, कुल आंकड़ा 14,16,928

24 घंटे में हुए 62,697 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,22,89,000(RTPCR टेस्ट 57,583 एंटीजन 5114)

- कंटेनमेंट  जोन्स की संख्या 207 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कुछ दिन पहले तक रोजाना 50 से कम कोराना के नए मामले आ रहे थे, यह संख्‍या अब बढ़कर 100 के आंकड़े को पार कर गई है. देश की बात करें तो भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है.

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com