विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस, कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम

India Coronavirus Updates : भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह देश में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए है, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस, कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम
Covid-19 Cases in India : कल से कम दर्ज हुए कोविड के नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में शुक्रवार यानी 24 दिसंबर, 2021 की सुबह देश में पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए है, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटों में कुल 11,65,887 सैंपलों की टेस्टिंग हुई. अब तक देश में कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 डोज दिए जा चुके हैं.

कोरोना पर ताजा आंकड़े

- 24 घंटों में 6,650 नए केस सामने आए हैं.

- एक दिन 374 लोगों की मौत हुई है. 

- रिकवरी रेट 98.40% पर चल रहा है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे ऊपर है.

- पिछले 24 घंटों में 7,051 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,42,15,977 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

- एक्टिव केस कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं. फिलहाल यह 0.22% पर है.

- देश में अभी 77,516 एक्टिव केस हैं.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.57% पर चल रहा है.

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.59% पर है.

अगर चिंताजनक वेरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक भारत में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. 

इसकी चिंता के बीच पीएम मोदी ने गुरुवार को कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने वैक्सीनेशन बढ़ाने और लोगों में फिर से सतर्कता बढ़ाए जाने का आह्वान किया. कई राज्‍यों की सरकारें भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए एहतियातन उपाय उठा रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com