Delhi Diesel VAT Rate Cut: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने गुरुवार को एक बड़ा फ़ैसला करते हुए राजधानी में डीज़ल पर लगने वाले VAT (value added tax) अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है. केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह बड़ा फैसला लिया है, जिससे राजधानी में डीज़ल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने अपने इस फैसले में राज्य में डीज़ल पर लगने वाले 30% वैट को घटाकर 16.75% कर दिया है. अब दिल्ली में डीजल 73.64 रुपए प्रति लीटर होगा.
सीएम केजरीवाल ने मीटिंग के बाद हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारने में अभी कई चुनौतियां सामने हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के सहयोग से इन चुनौतियों से पार पा लेंगे.' उन्होंने कहा कि 'इस कटौती के बाद दिल्ली में अब डीज़ल का दाम 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के व्यापारी और उद्योगपति डीजल पर वैट में कटौती की मांग कर रहे थे.'
फिलहाल, दिल्ली में डीजल 81.94 रुपए प्रति लीटर है. अगर इसी के साथ पेट्रोल के कीमत की बात करें तो राजधानी में 30 जुलाई, 2020 को 80.43 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. बता दें कि फिलहाल दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाज़ियाबाद में डीज़ल की कीमत 73.68 रुपए प्रति लीटर है, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम 73.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
कैबिनेट की मीटिंग के पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि डीज़ल सस्ता करने पर सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है. अब सरकार के इस फैसले से राजधानी के उपभोक्ता की जेब पर बोझ काफी कम होगा.
(इनपुट भाषा से भी)
Video: अनलॉक-3 : जिम-योग सेंटर 5 अगस्त से खुलेंगे, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं