विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

बिजली संकट का सामना कर सकती है दिल्ली, CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत

केजरीवाल ने पत्र में थर्मल पावर प्लांट में कोयले की किल्लत और कोयले की मौजूदा स्टॉक की जानकारी दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन हालात में गैस आधारित पावर प्लांट पर निर्भरता बढ़ती है लेकिन इतनी गैस नहीं है कि वह पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता पर चल सकें.

बिजली संकट का सामना कर सकती है दिल्ली, CM केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत
कई राज्य कोयले की कमी के चलते बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. (फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजधानी के बिजली संयंत्रों में कोयले की किल्लत (Shortage of Coal) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने पत्र में थर्मल पावर प्लांट में कोयले की किल्लत और कोयले की मौजूदा स्टॉक की जानकारी दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन हालात में गैस आधारित पावर प्लांट पर निर्भरता बढ़ती है लेकिन इतनी गैस नहीं है कि वह पावर प्लांट अपनी पूरी क्षमता पर चल सकें. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय से मामले में दखल देने की गुजारिश की और तीन मांग की. 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दूसरे पावर प्लांट से कोयला दादरी और झज्जर पावर प्लांट भेजा जाए. दूसरा कि दिल्ली के गैस आधारित पावर प्लांट को पर्याप्त गैस दी जाए.साथ ही इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज में मुनाफाखोरी ना हो इसके लिए प्रति यूनिट बिजली बेचने का अधिकतम रेट तय किया जाए. 

गौरतलब है कि दिल्ली ही नहीं यूपी, राजस्थान समेत कई राज्य कोयले की कमी के चलते बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने कहा था कि ज्यादातर कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के पास 4 दिन का स्टॉक ही बचा है. राजस्थान सरकार ने भी कोयले की कमी से बिजली संकट को लेकर आगाह किया है.

- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसानों ने क्या बिगाड़ा, उनसे इतनी नफरत क्यों?' केजरीवाल का PM मोदी से सवाल- मंत्री की बर्खास्तगी कब?
* 'HC ने अनुमति दे दी, आप भी मंजूरी दें' : दिल्‍ली सरकार ने LG के पास फिर भेजी डोर स्‍टेप डिलीवरी की फाइल
* कोयले की कमी के कारण प्रमुख शहरों में बिजली कटौती करेगा राजस्थान: रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com