विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2012

दिल्ली : किरायों में बढ़ोतरी को लेकर आज ऑटो-टैक्सी की हड़ताल

नई दिल्ली: दिल्ली में आज ऑटो और टैक्सी चालक हड़ताल पर हैं। ऑटो चालकों की यह हड़ताल किराये में बढ़ोतरी की मांग और ऑटो में जीपीएस सिस्टम लगवाने के मुद्दे पर है।

गौरतलब है कि दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालक लम्बे समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी इस मामले में हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। इस हड़ताल की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि हड़ताल का ज्यादा असर न पड़े इसके लिए डीटीसी की ज्यादा बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। हड़ताल को लेकर कई यूनियनों के नुमाइंदे दिल्ली के परिवहन मंत्री से भी मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Auto Rickshaw, Delhi Government, Delhi Transport Corporation, Global Positioning Systems, New Delhi, Strike, Taxi, ऑटो, दिल्ली सरकार, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, जीपीएस सिस्टम, नई दिल्ली, हड़ताल, टैक्सी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com