विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

BJP नेता कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर निशाना- पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ, फिर...

बीजेपी के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रह चुके कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर शाहीन बाग फायरिंग के मामले को लेकर हमला बोला है.

BJP नेता कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर निशाना- पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ, फिर...
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होने वाले हैं. सभी दलों की तरफ से अपनी तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इधर जैसे-जैसे मतदान के दिन सामने आ रहे हैं विरोधियों पर हमले भी तेज होते जा रहे हैं. बीजेपी के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रह चुके कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर शाहीन बाग फायरिंग के मामले को लेकर हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है, "पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ, फिर अपने कार्यकर्ता से उनपर गोली चलवाओ. चंद वोटों के लिए दिल्ली में आग लगवाओ, पंजाब में भी चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल खालिस्तानी आंतकवादी के घर रुके थे. देश तोड़ना, आग लगाना यही हैं AAP की राजनीति का सच.

गौरतलब है कि दिल्‍ली के शाहीन बाग में हुई फायरिंग (Shaheen Bagh Firing) के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, आरोपी कपिल के पिता गजे सिंह भी AAP के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कपिल ने खुद एसआईटी द्वारा की गई पूछताछ में यह बात बताई है. कपिल ने बताया कि उसने और उसके पिता ने साल 2019 के शुरुआती महीनों में AAP की सदस्यता ली थी. आरोपी के बयान के बारे में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को सूचित कर दिया है.

शाहीन बाग गोलीकांड : पुलिस के दावे पर बोले संजय सिंह- BJP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं DCP राजेश देव

हालांकि इस खुलासे के बाद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के DCP राजेश देव (Rajesh Deo) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रवक्ता बताया था. संजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, 'अमित शाह हर हथकंडा अपना रहे हैं. पुलिस इस चुनाव में दखल दे रही है. इस मामले में DCP राजेश देव को कमल (BJP का झंडा) को ओढ़ लेना चाहिए. वो BJP की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता राजेश देव, जो गलती से DCP हैं, इस तरह के बयान दे रहे हैं. हम उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे और चुनाव आयोग से उनकी शिकायत भी करेंगे.'

VIDEO:Shaheen Bagh Firing: सम्मान के तौर पर पहना दी गई थी AAP की टोपी: कपिल गुर्जर का भाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: