विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

दिल्ली सरकार और नौकरशाह की लड़ाई थाने पहुंची

दिल्ली सरकार और नौकरशाह की लड़ाई थाने पहुंची
नई दिल्‍ली: 1992 बैच के इंडियन पोस्टल सर्विसेज के तेजतर्रार अधिकारी अशीष जोशी ने अब आम आदमी पार्टी की सरकार से दो-दो हाथ करने की ठान ही ली है।

मंगलवार को संसद मार्ग थाने जाकर उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई। इसमें दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सेक्रेटरी और ताकतवर नौकरशाह राजेंद्र कुमार, मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा और एक एनजीओ संचालक पर आईपीसी के 120ए और सेक्शन 107 के तहत मामला दर्ज करने की शिकायत दी है।

दरअसल दिल्ली डॉयलॉग कमीशन के सचिव आशीष जोशी को अप्रैल में महज इसलिए रातों-रात हटा दिया गया था कि वो गुटखा खाते हैं, मीडिया से बात करते हैं और एक एनजीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था। हालांकि सरकार कहती है कि आशीष जोशी के ज्यादातर आरोप बेबुनियाद हैं और सरकार की इमेज को खराब करने के लिए लगाए गए हैं।

लेकिन आशीष जोशी कहते हैं कि जिन हास्यास्पद कारणों से उन्हें रातों रात मूल कैडर यानी संचार मंत्रालय भेजा गया है उससे उनकी छवि खराब हुई है। साथ ही डीओपीडी के नियमों का भी उल्लंघन हुआ है। यही वजह है कि ये नौकरशाह सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में है।

अब तक सरकार ने इस मुद्दे पर खुलेतौर पर मीडिया के बीच बोलने से परहेज करती रही है। लेकिन पुलिस थाने में मामला पहुंचने से सरकार की किरकिरी जरूर हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com