विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

दिल्ली एसीबी चीफ का आदेश, पूछे बिना FIR दर्ज न करें अफसर : सूत्र

दिल्ली एसीबी चीफ का आदेश, पूछे बिना FIR दर्ज न करें अफसर : सूत्र
मुकेश मीणा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश मीणा ने एसीबी में तैनात अफसरों को एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है अफसर बिना उनसे पूछे कोई FIR या जांच न करें।

एसीबी चीफ मुकेश मीणा का ये आदेश एसीबी के एडिशनल कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी और एसएचओ को दिया गया है।

ख़ास बात ये है कि ये आदेश गुरुवार को ही उस समय जारी हुआ, जब एसीबी चीफ मुकेश मीणा पर करप्शन के आरोप में ही FIR दर्ज होने की खबर चल रही है। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि अपने खिलाफ FIR रोकने की मंशा से मीणा ने ऐसा आदेश क्यों जारी किया और ऐसा आदेश कितना संवैधानिक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुकेश मीणा, दिल्ली एसीबी, दिल्ली पुलिस, आम आदमी पार्टी सरकार, दिल्ली सरकार, Mukesh Meena, Delhi ACB, Delhi Police, Delhi Government, AAP Government