विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, कन्हैया कुमार ने कहा- हम नहीं देख पाए

आंदोलनरत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन करने के लिए जेएनयू कैंपस में पहुंचीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण पहुंची जेएनयू, कन्हैया कुमार ने कहा- हम नहीं देख पाए
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू कैंपस में हुई एक सभा में पहुंचीं.
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंचीं लेकिन उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया. इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार नारे लगा रहे थे. बाद में उन्होंने कहा कि 'दीपिका पादुकोण आई थीं, हम देख ही नहीं पाए.'

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार को शाम करीब पौने आठ बजे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर एक सभा में जा पहुंचीं. यह सभा रविवार को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के मुद्दे पर बातचीत के लिए जेएनयू शिक्षक संघ और छात्र संघ ने बुलाई थी.


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जब आजादी के नारे लगा रहे थे तब दीपिका पादुकोण खड़ी हो गईं. इस बीच जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने बोलना शुरू कर दिया और इसी दौरान दीपिका वहां से रवाना हो गईं.  दीपिका के सभा को संबोधित नहीं करने पर आइशी ने कहा कि,‘जब आप एक हस्ती हैं तो आपको बोलना चाहिए.'

कन्हैया कुमार से दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने के बारे में पूछने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि 'अच्छा आई थीं? हम नहीं देख पाए, मैं उनसे बात नहीं कर सका. मैं उनसे नहीं मिला.'

जेएनयूटीए सचिव सुरजीत मजूमदार ने कहा कि दीपिका छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने यहां आईं थीं. राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक' का प्रमोशन करने आईं 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोमवार को कहा था कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें.

जेएनयू पहुंचीं दीपिका पादुकोण, हिंसा के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल होकर छात्रों के साथ दिखाई एकजुटता

दीपिका ने सोमवार को रात में ‘एनडीटीवी इंडिया' से कहा, ‘‘यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं... चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है.'' ‘छपाक' की निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि वह लोगों की पीड़ा महसूस कर सकती हैं, हालांकि मुद्दों की उन्हें अच्छी जानकारी नहीं है.

VIDEO : जेएनयू पहुंचीं दीपिका पादुकोण


(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com