
सरकार ने गुरुवार को कहा कि रेल यात्री किराया बढ़ाने तथा रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने के बारे में फैसला रेल बजट से पहले किए जाने की संभावना है।
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इन मुद्दों पर विचार विमर्श हो रहा है और इस बारे में फैसला शीघ्र ही कर लिया जाएगा।
गौड़ा ने यहां वरिष्ठ रेल अधिकारियों के एक सम्मेलन के अवसर पर किराये में बढ़ोतरी के बारे में कहा, हम मामले पर विचार कर रहे हैं और तीन चार दिन में किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे।
गौड़ा रेल किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए संभवत: अगले एक दो दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं।
भारी नकदी संकट से जूझ रहे रेल बोर्ड ने यात्री किराये में 14.2 प्रतिशत तथा माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। रेल बजट जुलाई के दूसरे सप्ताह में पेश किए जाने की संभावना है।
इस बीच रेलवे में एफडीआई की अनुमति दिए जाने के सवाल पर गौड़ा ने कहा, विशेषकर हमारे पास संसाधनों की कम है यह सारी दुनिया जानती है। इसलिए रेलवे की शीर्ष प्राथमिकता के रूप में कुछ संसाधन तो जुटाने चाहिए। मैं वाणिज्य मंत्रालय से विचार विमर्श करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि कल भी उनकी इस मुद्दे पर वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से थोड़ी चर्चा हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं