विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2011

'पता है दाउद पाक में है पर कुछ कर नहीं सकते'

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाउद इब्राहिम की कराची में मौजूदगी को लेकर पाकिस्तान के इनकार के आगे भारत कुछ करने की स्थिति में नहीं है। चिदंबरम से एक संवाददाता ने सवाल करते हुए दावा किया कि दाउद के भाई अनीस इब्राहिम ने कुछ टेलीविजन चैनलों को फोन कर बताया था कि उसके भतीजे की हाल ही में शादी हुई है। गृह मंत्री ने कहा, यह कोई नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि दाउद के भाई ने आपसे जो कहा है, हमें उससे अधिक जानकारी है। हमें पता है कि वह कहां है लेकिन निश्चित तौर पर मुझे इस बात की अनुमति कोई नहीं देगा कि मैं उस जगह जाकर उसके घर की निशानदेही करूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार पाकिस्तान के समक्ष यह मामला उठाया है। मैंने पाकिस्तान के गृह मंत्री से इस संबंध में बात की है लेकिन वे साफ इनकार करते हैं। हम यही कर सकते हैं कि उम्मीद करें, किसी न किसी दिन पाकिस्तान का दावा झूठा साबित हो। मुंबई में 1993 के विस्फोट के बाद 55 वर्षीय दाउद भारत से भाग गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस भी है। अमेरिका के मुताबिक दाउद के अल कायदा से नजदीकी रिश्ते हैं। उसे 2003 में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया था। अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हक्कानी नेटवर्क के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने के बारे में पूछे गए सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि भारत को इसमें कोई हैरत नहीं है। उन्होंने कहा, हमें आश्चर्य नहीं हुआ कि अमेरिका को काफी बाद में आईएसआई के कई आतंकी संगठनों से संबंधों का पता चला है। हमें हमेशा से मालूम है कि आईएसआई के आतंकवादी संगठनों से संबंध हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाउद, पाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com