विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

गर्भपात के खिलाफ एक और फतवा जारी किया देवबंद ने, कहा - कत्ल जैसा गुनाह

गर्भपात के खिलाफ एक और फतवा जारी किया देवबंद ने, कहा - कत्ल जैसा गुनाह
फाइल फोटो
लखनऊ: मुसलमानों में बिगड़ते लिंगानुपात के बीच देश के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने गर्भपात के खिलाफ एक और फतवा जारी किया है। इदारे का कहना है कि इस्लाम की नज़र में गर्भपात कराना कत्ल करने के बराबर बड़ा गुनाह है।

दारुल उलूम देवबंद के फतवा विभाग 'दारुल इफ्ता' द्वारा 6 जून को जारी किए फतवे में कहा गया है कि इस्लाम की शुरुआत से पहले लोग अपनी बच्चियों को ज़िन्दा दफन कर दिया करते थे। कुरान शरीफ में इसकी सख्त निन्दा की गई है, और इस्लाम में गर्भपात करवाना अवैध और हराम है।

इस्लाम में बेटियों के साथ अच्छे बर्ताव का हुक्म : फतवा
फतवे में कहा गया है कि इस्लाम में बेटियों के साथ अच्छे बर्ताव का हुक्म दिया गया है। इस्लाम में लड़कियों के लिए किसी भी तरह के असम्मान की कोई जगह नहीं। बेटियां अल्लाह का दिया वरदान हैं और अल्लाह ने उनकी कद्र करने का हुक्म दिया है।

गौरतलब है कि देश में मुसलमानों में प्रति हजार लड़कों पर लड़कियों का अनुपात वर्ष 2001 की जनगणना में 950 था, जो 2011 में घटकर 943 रह गया है। दारुल इफ्ता से सवाल पूछा गया था कि भ्रूण, खासकर बालिका भ्रूण को हटाने को लेकर इस्लाम का क्या नज़रिया है और बेटियों के प्रति माता-पिता के क्या फर्ज हैं। साथ ही जो लोग अपनी बेटियों के साथ खराब बर्ताव करते हैं, उनके लिए इस्लाम में सज़ा का कोई प्रावधान है या नहीं।

यह गर्भपात के मामले में पहला फतवा नहीं है : दारुल उलूम देवबंद
दारुल उलूम देवबंद के मुहतमिम मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी ने कहा कि गर्भपात या भ्रूणहत्या के मसले में इदारे का यह कोई पहला फतवा नहीं है। इससे पहले इसी मामले को लेकर सैकड़ों फतवे दिए जा चुके हैं। यह फतवा उसी शृंखला की ताजा कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में गर्भपात तो हराम और कत्ल करने के बराबर है ही, मगर गर्भ में बेटी होने का पता लगाकर उसकी हत्या करना उससे भी बड़ा गुनाह है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दारुल उलूम देवबंद, गर्भपात के खिलाफ फतवा, मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी, मुसलमानों में लिंगानुपात, दारुल इफ्ता, Darul Uloom Deoband, Mufti Abul Qasim Nomani, Darul Ifta, Fatwa Against Abortion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com