नई दिल्ली:
केंद्र सरकार नकदी की कमी को देखते हुए अपने कर्मचारियों को 10,000 रुपये का सैलरी एडवांस दे रही है. हर मंत्रालय में सोमवार को इसके लिए काउंटर बनाए गए जहां लोग लाइन में पैसे लेते दिखे. नॉर्थ ब्लाक में सरकारी कर्मचारी एक-एक कर आते रहे और नोट लेकर जाते रहे. एडवांस सैलरी में कुछ दो हज़ार के तो कुछ सौ-सौ के नोट बांटे गए.
सरकारी कर्मचारियों को सैलरी एडवांस देने के लिए हर सरकारी दफ्तर में ऐसे काउंटर शुरू किए गए हैं. यहां उन्हें नवंबर के वेतन के 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. नॉर्थ ब्लाक में ऐसे चार काउंटर बने हैं. कर्मचारी ख़ुश हैं कि लाइन में लगे बिना कैश मिल रहा है.
नॉर्थ ब्लाक के कैश सेक्शन के एसबी मिश्रा ने एनडीटीवी इंडिया को बताया "अभी तक सौ से ज़्यादा लोग पैसे लेकर जा चुके हैं. अभी सिर्फ़ सौ और दो हज़ार के नोट दिए जा रहे है क्योंकि पांच सौ के नोट हमारे पास नहीं है."
एक कर्मचारी ने बताया, "मैं कोंट्रोल रूम में काम करता हूं, मेरे पास इतना वक़्त नहीं है कि मैं घंटों लाइन में खड़ा रहूं, इसीलिए यहां आया."
जानकारी के मुताबिक़ इस पहल से सिर्फ़ नॉर्थ ब्लाक में 4000 लोगों को फ़ायदा होगा. इनमें से 1000 कर्मचारी ग्रूप सी के है. उन्हें सबसे पहले एडवांस दिया जा रहा है. इसका असर मंत्रालयों में बने एटीएम की कतारों पर भी दिख रहा है. हालांकि यहां भी कई एटीएम काम नहीं कर रहे हैं और कई जगह कैश ख़त्म हो चुका है, फिर भी लोग इंतज़ार और कतार में हैं.
दरासल केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता है कि ज़्यादा से ज़्यादा पैसे मार्केट में सर्कुलेट हो इसीलिए सरकारी कर्मचारियों को एडवांस दिया जा रहा है क्योंकि सरकारी कर्मचारियों की संख्या दिल्ली में बहुत ज़्यादा है.
सरकारी कर्मचारियों को सैलरी एडवांस देने के लिए हर सरकारी दफ्तर में ऐसे काउंटर शुरू किए गए हैं. यहां उन्हें नवंबर के वेतन के 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. नॉर्थ ब्लाक में ऐसे चार काउंटर बने हैं. कर्मचारी ख़ुश हैं कि लाइन में लगे बिना कैश मिल रहा है.
नॉर्थ ब्लाक के कैश सेक्शन के एसबी मिश्रा ने एनडीटीवी इंडिया को बताया "अभी तक सौ से ज़्यादा लोग पैसे लेकर जा चुके हैं. अभी सिर्फ़ सौ और दो हज़ार के नोट दिए जा रहे है क्योंकि पांच सौ के नोट हमारे पास नहीं है."
एक कर्मचारी ने बताया, "मैं कोंट्रोल रूम में काम करता हूं, मेरे पास इतना वक़्त नहीं है कि मैं घंटों लाइन में खड़ा रहूं, इसीलिए यहां आया."
जानकारी के मुताबिक़ इस पहल से सिर्फ़ नॉर्थ ब्लाक में 4000 लोगों को फ़ायदा होगा. इनमें से 1000 कर्मचारी ग्रूप सी के है. उन्हें सबसे पहले एडवांस दिया जा रहा है. इसका असर मंत्रालयों में बने एटीएम की कतारों पर भी दिख रहा है. हालांकि यहां भी कई एटीएम काम नहीं कर रहे हैं और कई जगह कैश ख़त्म हो चुका है, फिर भी लोग इंतज़ार और कतार में हैं.
दरासल केंद्र सरकार की ये प्राथमिकता है कि ज़्यादा से ज़्यादा पैसे मार्केट में सर्कुलेट हो इसीलिए सरकारी कर्मचारियों को एडवांस दिया जा रहा है क्योंकि सरकारी कर्मचारियों की संख्या दिल्ली में बहुत ज़्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं