भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को कहा कि 2000 हजार रुपये मूल्य के 97.82 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. चलन से हटाये गए सिर्फ 7,755 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी लोगों के पास हैं. RBI ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.
चलन में 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 31 मई, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,755 करोड़ रुपये रह गया.
97.82 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में आए वापस
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, "इस प्रकार 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.82 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं." 7 अक्टूबर 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक ब्रांच में उपलब्ध थी.
RBI ने 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा
RBI के ऑफिसों में 9 अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए भी 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से RBI के किसी भी ऑफिस में भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं.
RBI के इन इश्यू ऑफिस में स्वीकार किए जा रहे 2000 के नोट
बैंक नोट को जमा/बदलने वाले RBI के 19 ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं.
RBI की आगामी बैठक में रेपो रेट में कटौती की संभावना नहीं : एक्सपर्ट्स
8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी में बंद हुए थे 1000 और 500 के नोट
8 नवंबर, 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था. उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाये जाने के बाद नए पैटर्न में 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे. हालांकि, RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है. वहीं, 2021-22 में 38 करोड़ वैल्यू के 2000 के नोट नष्ट किए गए.
RBI ने क्यों वापस लिए 2000 के नोट?
RBI के मुताबिक, 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत ये फैसला लिया. 'क्लीन नोट पॉलिसी में लोगों से गुजारिश कि गई है कि वह करेंसी नोट्स पर कुछ भी न लिखें, क्योंकि ऐसा करने से उनका रंग-रूप बिगड़ जाता है. जिससे बैंक नोट की लाइफ समय से पहले खत्म हो जाती है. RBI ने ये पॉलिसी इसलिए लागू की है, ताकि लोगों को ट्रांजेक्शन के लिए अच्छी क्वालिटी के नोट मिले.
GDP Growth: अर्थव्यवस्था का आउटलुक काफी अच्छा, वित्त वर्ष 2025 में 7% रहेगी वृद्धि दर: RBI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं