Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के लखीमपुर जिले में शारीरिक रूप से अक्षम महिला के साथ कथित दुष्कर्म के आरोप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान मोहन सिंह को उसके इस अपराध के लिए गुरुवार रात हिरासत में लिया गया। पुलिस को उसके तीन और साथियों की भी तलाश है। लखीमपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौलधोवा गांव में यह घटना हुई।
अधिकारी ने बताया, स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके के एनएच 52 से लगे सीआरपीएफ शिविर से निकले चार जवान शारीरिक रूप से अक्षम महिला को जबरदस्ती अपने साथ समीप के जंगल में ले गए थे।
कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर शोर मचा दिया। वे मोहन सिंह को पकड़ने में कामयाब रहे जबकि अन्य जवान भाग गए।
अधिकारी ने बताया, हमने पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से किसी ने भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है इसलिए मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गुरुवार को ही पुलिस ने असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्ट्स (बीटीएडी) के चिरांग जिले से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम में बलात्कार, शारीरिक रूप से अक्षम महिला से रेप, सीआरपीएफ जवान हिरासत में, Rape In Assam, Rape With Physically Challenged Woman