श्रीनगर:
मध्य कश्मीर में बडगाम जिले के हुम्हामा इलाके में अर्धसैन्य बल के प्रशिक्षण केंद्र में एक सीआरपीएफ जवान आज मृत पाया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में हवलदार अनिल कुमार अपने कमरे के भीतर आज सुबह मृत पाया गया. उनके सहकर्मियों ने उसे मृत पाया. पुलिस ने जवान की मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के अधिकारी उमर फैयाज का शव मिला था. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 22 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था. यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. सेना मे डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले. अपने इलाके में युवाओं के बीच लेफ्टिनेंट फैयाज काफी लोकप्रिय थे. इतना ही नहीं आसपास जब भी कोई प्रोग्राम होता था तो वे जरूर जाते थे. (इनपुट्स भाषा से भी)
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के अधिकारी उमर फैयाज का शव मिला था. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 22 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था. यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. सेना मे डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले. अपने इलाके में युवाओं के बीच लेफ्टिनेंट फैयाज काफी लोकप्रिय थे. इतना ही नहीं आसपास जब भी कोई प्रोग्राम होता था तो वे जरूर जाते थे. (इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं