यवतमाल के स्‍कूल में बच्चियों के शोषण का मामला : भीड़ ने जमकर किया हंगामा

यवतमाल के स्‍कूल में बच्चियों के शोषण का मामला : भीड़ ने जमकर किया हंगामा

मुंबई:

महाराष्ट्र के यवतमाल में रविवार को नाराज़ भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाज़ी की। जवाब में पुलिस ने भी भीड़ को तितर बितर करने के लिए जमकर लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले छोड़े।

प्रदर्शनकारी जवाहरलाल दर्डा एजुकेशन सोसायटी के सचिव किशोर दर्डा और राज्यसभा सांसद विजय दर्डा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामला यवतमाल पब्लिक स्कूल में नन्हीं छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण से जुड़ा है, जिसके आरोप में दो शिक्षकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

जिला सत्र न्यायालय ने दोनों को 4 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भी भेज दिया था। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल जैकब दास को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

शनिवार को भी नाराज अभिभावकों ने सोसायटी के संस्थापक सदस्य विजय दर्डा और उनके भाई किशोर दर्डा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोर्चा निकाला। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दर्डा के घर पर पत्थरबाजी भी की। नाराज भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शनिवार को भी हल्का लाठीचार्ज किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com