विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

हरियाणा : अज्ञात युवकों ने किया पुलिस पर हमला, विचाराधीन कैदी फरार

हरियाणा : अज्ञात युवकों ने किया पुलिस पर हमला, विचाराधीन कैदी फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ कस्बे के निकट एक विचाराधीन कैदी को ले जा रही दिल्ली पुलिस की टीम पर शनिवार को अज्ञात युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया. हमलावर गोलीबारी और मिर्च पाउडर का प्रयोग करते हुए विचाराधीन कैदी को लेकर फरार हो गए.

हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति धाम के करीब 8 से 10 अज्ञात युवकों ने शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस के 4 कर्मियों और 27 वर्षीय विचाराधीन कैदी जितेंदर उर्फ गोगी को लेकर जा रहे वाहन को रोक लिया और मिर्च पाउडर से पुलिसकर्मियों पर हमला कर गोलीबारी की.

बहादुरगढ़ के नगर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद ने बताया, 'विचाराधीन कैदी जितेंदर पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब हो गया. उसे दिल्ली से नरवाना अदालत सुनवाई के लिए ले जाया जा रहा था.' इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, बहादुरगढ़, विचाराधीन, गोलीबारी, Criminals, Chilli Powder, Murder, Cops
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com