विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

CPI की महिला पंचायत सदस्य BJP में हुई शामिल, कुछ लोगों ने घर में कर दी तोड़-फोड़

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में माकपा की एक महिला पंचायत सदस्य के भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटों के बाद गुरुवार को कुछ लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ की. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उनके घर में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है.

CPI की महिला पंचायत सदस्य BJP में हुई शामिल, कुछ लोगों ने घर में कर दी तोड़-फोड़
प्रतीकात्मक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में माकपा की एक महिला पंचायत सदस्य के भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटों के बाद गुरुवार को कुछ लोगों ने उनके घर में तोड़फोड़ की. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर उनके घर में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह घटना परिवार की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने रानाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हबीबपुर गांव में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार और दूसरा घायल

हबीबपुर ग्राम पंचायत की माकपा सदस्य सरगीना बीबी भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुई थी. इसी कार्यक्रम में हबीबपुर पंचायत समिति के टीएमसी सदस्य प्रदीप सरकार तथा टीएमसी के जिला परिषद सदस्य संजीत बिस्वास भी भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा नेताओं का आरोप है कि बीबी के भाजपा में शामिल होने के बाद टीएमसी के लोगों ने उनके घर में तोड़-फोड़ की.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com