Covid19 Pandemic: दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक शुक्रवार शाम 5:30 बजे आयोजित होगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में होम आइसोलेशन के नए नियम में बड़ा बदलाव संभव है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में उस नियम को उप राज्यपाल ((LG) वापस ले सकते हैं जिसमें कहा गया था कि 'हर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ को कोविड केयर सेन्टर जाना होगा और वहीं जांच करानी होगी.'
दूसरी ओर, पहले नियम यह था कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव होता था तो सरकार/प्रशासन उसके घर जाकर जांच करते थे. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Government) सरकार लगातार उप राज्यपाल के फैसले का विरोध कर रही थीऔर DDMA की बैठक बुलाने की मांग कर रही थी. ऐसे में इसे केजरीवाल सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले जब उप राज्यपाल ने 5 दिन अनिवार्य क्वारंटाइन सेंटर भेजने का फैसला किया था तब भी मुख्यमंत्री केजरीवाल अड़ गए थे और एलजी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को 6856 नए मामले सामने आए, जबकि कोविड केयर सेन्टर पर सिर्फ 438 मरीज़ स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे.
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोराना के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या 70390 है, इसमें से 41437 लोग रिकवरी हासिल कर चुके हैं. कोरोना ने यहां 2365 लोगों की जान ली है, देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26588 है. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मायानगरी मुंबई में भी केसों की संख्या अच्छी खासी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं