विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

फरीदाबाद पुलिस की कोविड टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा

कोविड टास्क फोर्स फरीदाबाद के संभावित भीड़ वाले इलाकों में जाकर आमजन को जागरूक करेगी

फरीदाबाद पुलिस की कोविड टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना का एक भी केस नहीं आया, यह सभी के लिए बड़ी राहत की खबर है. भविष्य में लोग Covid-19 से बचे रहें, इसके लिए कोविड टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. पुलिस संभावित भीड़ वाले इलाकों में जाकर आमजन को जागरूक करेगी. पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने यह बात कही है.

कोरोना महामारी को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने 3833 नुक्कड़ सभाएं करके 134065 व्यक्तियों को जागरूक किया और 120029 मास्क बांटे. वहीं 67947 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है. इसके साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले बिना मास्क वाले 40881 व्यक्तियो के चालान कर 2 करोड़ 4 लाख  रुपये का जुर्माना किया गया.

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कोरोना महामारी के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि 14 महीने के पश्चात फरीदाबाद में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया यह सबके लिए बड़ी राहत की खबर है. आने वाले समय में भी इस महामारी पर नियंत्रण रखा जा सके इसके लिए कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी.

महामारी से सभी बचे रहें इसके लिए कोविड टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर लोगों को इस महामारी के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करेगी और नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटेगी. इस महामारी को रोकने के लिए पुलिस अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है और नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com