पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 853 नए मामले और 15 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7,945 है. पिछले 24 घंटों में 809 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 15,73,520 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
15 नए लोगों की मौत के साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना से मौत का आंकड़ा 19,267 पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल में रिकवरी रेट 98.30 फीसदी और डेथ रेट 1.20 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले, 388 सक्रिय मरीज
पिछले 24 घंटों में राज्य में सात लाख से अधिक खुराकें दी हैं. यहां अब तक कोरोना वैक्सीन की 8,25,00,163 डोज दी जा चुकी है.
दिल्ली में कोरोना के बाद डेंगू का कहर, मामले में बच्चों की तादाद ज्यादा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं