विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2021

Covid-19: बिहार में सामने आये कोरोना वायरस के 2999 नए मामले, छह की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका, भागलपुर, भोजपुर, गया, पटना एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1616 हो गयी .

Covid-19: बिहार में सामने आये कोरोना वायरस के 2999 नए मामले, छह की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पटना:

बिहार (Bihar) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2999 नये मामले सामने आये जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी. अबतक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,86228 हो गयी जबकि मृतक संख्या 1616 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका, भागलपुर, भोजपुर, गया, पटना एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1616 हो गयी . रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 2999 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1197 नये मरीज हैं.

PM मोदी के 'टीका उत्सव' के ऐलान के बीच कई राज्यों में Covid-19 वैक्सीन की 'किल्लत', 10 बातें

पिछले 24 घंटों के दौरान गया में 184, भागलपुर में 161, मुजफ्फरपुर में 141, बेगूसराय में 102, सिवान में 87, सहरसा में 75, गोपालगंज में 65, पूर्णिया में 63, भोजपुर में 61, जहानाबाद में 59, बक्सर में 58 और मुंगेर में 54 नये मामले सामने आए हैं . पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 2,86228 पहुंच गयी है जिनमें से 2,67,559 मरीज ठीक हुए हैं. उनमें 636 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए.

ममता बनर्जी के बाद राबड़ी देवी का निशाना : 'स्वतंत्र भारत में एक "चुनाव आयोग"...'

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 80,018 नमूनों की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,46,49,983 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 17052 है और स्वस्थ होने की दर 93.48 फीसद है.

Video : यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइंस, जानिए किन नियमों का करना होगा पालन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com